Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: imtiaz ali

शाहिद ने छोड़ दिया इम्तियाज़ का ‘साथ’

शाहिद ने छोड़ दिया इम्तियाज़ का ‘साथ’

एंटरटेनमेंट
मनोरंजन डेस्‍क। जी हां, आप सही सुन रहे हैं। पूरे 10 साल बाद एक्‍टर शाहिद कपूर को मौका मिला था निर्देशक इम्‍तियाज़ अली के साथ काम करने का। फिर भला अचानक ऐसा क्‍या हो गया कि दोनों के बीच अजीब से फासले आ गए हैं। खबर सुनने को मिली है कि शाहिद ने उनकी फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया है। क्‍या हुआ ऐसा दोनों के बीच, आइए जानें। पहले भी धमाल मचा चुकी है शाहिद और इम्‍तियाज की जोड़ी यहां सबसे पहले आपको याद दिला दें कि 2007 में शाहिद ने इम्‍तियाज़ अली के साथ जिस फिल्‍म में काम किया था, उसका नाम था ‘जब वी मेट’। उस समय दोनों की जोड़ी ने मिलकर बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इम्तियाज अली की उस फिल्‍म में शाहिद ने लीड रोल प्‍ले किया था। उसमें उनके साथ नजर आईं थीं एक्&...