Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: honored the coaches

बांदा में खिलाड़ियों ने गुरुओं को केक खिलाकर किया सम्मानित

बांदा में खिलाड़ियों ने गुरुओं को केक खिलाकर किया सम्मानित

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जीवन को अंधेरे से उजाले में ले जाने वाले गुरु प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक आदर्श गुरु के रूप में मिलते हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर खिलाड़ियों के अपने कोचों का सम्मान किया। गुरु-शिष्य की परंपरा को किया साकार एक और सीनियर खिलाड़ियों ने अपने कोच वासिफ जमा खान का सम्मान किया। वहीं जूनियर खिलाड़ियों ने अपने गुरु जीतू यादव का सम्मान किया। दोनों ही गुरुओं ने केक काटकर शिक्षक दिवस में अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर बांदा प्रीमियर लीग के सचिव महेश साहिल, सीनियर खिलाड़ी सुदीप पांडे, गोलू चंदेल, सूर्यांशु, मनीष, हर्षित यादव, वैभव त्रिवेदी, अमन, सूरज सक्सैना, शरद त्रिपाठी समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने दोनों कोच का सम्मान करने के बाद उनसे आशीर्वाद लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ये भी पढ़ें : बांदा जेल के क्वारंटीन बैरिक में भर्ती करोना संक्रमित हत्...