 
            करण सिंह ग्रोवर ने ऐसे की अपनी Ex-Wife की तारीफ़, Shocked हो गए सब
            समरनीति नीति न्यूज,  नोरंजन डेस्कः वैसे तो Bollywood actor करण सिंह ग्रोवर अपनी wife बिपाशा बासु के साथ हमेशा ही काफ़ी happy दिखाई देते हैं। फिर भी गाहे-बगाहे अब ऐसा लगता है कि उन्हें कहीं न कहीं अपनी Ex-Wife और TV Actress जेनिफर विंगेट की याद आने लगी है। तभी तो, चाहें reaction कैसा भी रहा हो, लेकिन उन्होंने अपनी एक्स वाइफ़ के लिए जताया ऐसा अहसास, जिसको सुनकर आप भी Shocked रह जाएंगे।
It has to be heard 
सबसे पहले याद दिलाते चलें कि टेलीविजन एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2014 में अपने बीच के सभी रिश्तों को खत्म कर लिया था। एकदूसरे से तलाक लेने के बाद करण ने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु से शादी कर ली, लेकिन जेनिफर आज भी सिंगल ही हैं। यही नहीं, जेनिफर की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी है।
The Questi...        
        
    