Saturday, January 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: declared candidates for Banda Nagar Panchayats

निकाय चुनाव : बांदा में सपा ने मोहन साहू की पत्नी को मैदान में उतारा, बाकी प्रत्याशी भी घोषित

निकाय चुनाव : बांदा में सपा ने मोहन साहू की पत्नी को मैदान में उतारा, बाकी प्रत्याशी भी घोषित

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बुंदेलखंड में सबसे ज्यादा चर्चा में छाए बांदा नगर पालिका के लिए होने वाले चुनाव में सपा ने बड़ा दांव चला है। समाजवादी पार्टी ने कुछ महीने पहले बर्खास्त किए गए निवर्तमान बांदा नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू की पत्नी गीता देवी को टिकट दिया है। यानी एक तरह से सपा ने दोबारा मोहन साहू पर ही बाजी लगाई है। पिछली बार बीजेपी के शिवपूजन को दी थी शिकस्त दरअसल, मोहन साहू ने पिछली बार भी कांटे की टक्कर देते हुए भाजपा के शिवपूजन गुप्ता को करारी शिकस्त दी थी। सपा ने अबकी बार उनकी पत्नी को मैदान में उतारकर मजबूत प्रत्याशी उतारा है। वहीं सपा ने अतर्रा नगर पालिका से सुषमा जाटव को टिकट दिया है। ये भी पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड पर विहिप का बड़ा बयान, पढ़िए ! क्या कहा.. वहीं नगर पंचायतों में तिंदवारी से प्रियंका पटेल पत्नी ब्रजेश कुमार सिंह पूर्व चैयरमेन, मटौंध से बाबू रैकवार ...