
ओवरलोडिंग को रोकने के लिए NHAI के दांव की उड़ी ‘खिल्ली’, बुंदेलखंड से लेकर कानपुर तक हालात बेकाबू
समरनीति न्यूज, कानपुरः हाई-वे पर ओवरलोडिंग का खेल है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में याद दिला दें कि इसको रोकने के लिए एनएचएआई ने एक नया रास्ता निकाला था। वो रास्ता था 10 गुना टोल टैक्स वसूलने का। अब आपको बता दें कि टैक्स वसूलने का ये रास्ता ओवरलोडिंग करने वालों के लिए सुविधा बन गया है। कहने का मतलब है कि, इस टैक्स के डर से ड्राइवरों ने ओवरलोड लाना बंद नहीं किया। बल्कि टैक्स चुका कर धड़ल्ले से इनका ओवरलोडिंग का खेल अभी भी जारी है।
ओवरलोडिंग से सड़कें भी रो पड़ीं
वाहनों के ओवरलोडिंग के चक्कर में सड़कों का हाल तो और भी ज्यादा बद्तर हो चुका है। ऐसे में बांदा, कबरई व हमीरपुर की ओर से मौरंग, गिट्टी लेकर आने वाले ओवरलोड वाहन सड़कों की हालत और भी ज्यादा बिगाड़ देते हैं। इन वाहनों पर लगाम लगाने के लिए आरटीओ और एनएचएआई ने कई ...