 
            बुंदेलखंड में देखते ही देखते लाखों के जेबर-नगदी ले उड़े टप्पेबाज, चीख-चीखकर रोई महिला
            
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के तिंदवारी इलाके में एक विवाहिता से टप्पेबाजों ने देखते ही देखते लाखों रूपए के जेबर और हजारों की नगदी पार कर दी। पीड़िता को जब खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो वह चीख-चीखकर रोई। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के साथ टप्पेबाजों की घेराबंदी का प्रयास भी किया। लेकिन तबतक टप्पेबाज मौके से दूर भाग चुके थे। पुलिस रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई कर रही है।
ज्योतिष के बहाने महिला को दिया झांसा, जबतक समझ पाती जेबर-नगदी ले उड़े 
गुरुवार को तिंदवारी के परसोड़ा गांव निवासी विष्णु मिश्रा की बेटी निधि अपने भाई आशुतोष मिश्रा के साथ तिंदवारी कस्बे में साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने गई महिला से टप्पेबाजो ने झांसा देकर लाखों के जेबर-नकदी लूट लिए। खुद के साथ टप्पेबाजों की कारस्तानी समझ में आते महिला बदहवास होकर चीख-चीखकर रोने लगी। स्थानीय पुल...        
        
    