Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: रियल एस्टेट

‘Rera’ कसेगा बिल्डर्स की मनमानी पर लगाम, खरीददारों को अब सटीक-सही डिटेल्स

‘Rera’ कसेगा बिल्डर्स की मनमानी पर लगाम, खरीददारों को अब सटीक-सही डिटेल्स

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
सरमरनीति न्‍यूज, कानपुरः रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुनने में आया है कि अथॉरिटी की ओर से अब बिल्डर्स पर शिकंजा और भी ज्‍यादा सख्‍त कर दिया गया है. इस क्रम में अब उन्हें प्रोजेक्ट की केवल बेसिक जानकारियां ही नहीं देनी होंगी, बल्कि डिटेल्ड इनफॉर्मेशन देनी होगी. इसमें फ्लैट, बॉलकनी, पार्किंग एरिया से लेकर प्रोजेक्ट में उपलब्ध कराई जानी वाली सुविधाएं आदि शामिल हैं. वह भी यूपी रेरा पोर्टल पर दिए गए फॉर्मेट में देनी होगी. ताकि बिल्डर, फ्लैट खरीदने वालों के साथ धोखाधड़ी न कर सके. अगर करेंगे तो उन्हें खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. ऐसी मिली है जानकारी  पिछले साल लॉन्‍च यूपी रेरा के पोर्टल पर बिल्डर्स को केवल प्रोजेक्ट से जुड़ी बेसिक जानकारियां ही उपलब्ध करानी थी, जिसमें प्रोजेक्ट का नाम, लोकेशन, टोटल एरिया, कास्ट, प्रपो...