
मेरठ में पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे भूरा की फिर गुंडई आई सामने, रिपोर्ट दर्ज
समरनीति न्यूज, मेरठः बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के पुत्र भूरे की गुंडई का एक मामला सामने आया है। उसके घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने मंत्री के लड़के पर घर में घुसकर अपने बाउंसरों से मारपीट कराने का आरोप लगाते कहा है कि मंत्री के लड़के ने उनके घर में लूटपाट भी की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर में घुसकर पड़ोसी से मारपीट और बाउंसरों से उसके घर की महिलाओं की पिटाई कराई
बताते चलें पूर्व बसपा मंत्री की गुंडई का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी एक दुकानदार से मंत्री के लड़के ने मारपीट की थी। अबकी बार मामला पासपोर्ट को लेकर विवाद का है। तहरीर में सोहराबगेट निवासी बिलाल पुत्र इकबाल ने कहा है कि उसके पड़ोसी पूर्व मंत्री का बेटा फिरोज उर्फ भूरा का घर है जो पैसा और रसूख दिखाते हुए आसपास के लोगों से गुंडई करता है।
रिपोर्ट लिखान...