Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: मोतीझील

बच्चों और युवाओं का डांस धमाल देखकर दर्शकों ने जमकर बजाईं तालियां

बच्चों और युवाओं का डांस धमाल देखकर दर्शकों ने जमकर बजाईं तालियां

Today's Top four News, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, कानपुरः रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में डांस कानपुर डांस, हुनर ही विनर सेमी फिनाले करा रही है। यह जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया है कि प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। सेमी फिनाले में प्री-फाइनल से चुने हुए 162 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अब 3 नवंबर दिन शनिवार को लाजपत भवन में होगा मुकाबला  इसमें से सोलो जूनियर 10 और सोलो सीनियर 10 ड्यूट डांस प्रतिभागी 10 व 10 ग्रुप डांस में चयनित किए गए। इस प्रकार कुल 40 प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले के लिए चयनित किया गया। यह आयोजन 3 नवंबर दिन शनिवार को लाजपत भवन मोतीझील में होगा। इस दौरान कोरियोग्राफर गौरी संजय पाठक, डॉ आरती बाजपेई, अमित गुप्ता, कृष्णा सिंह, दिवाकर पाठक, विपिन निगम, सोनिका सिंह, सौभ्या गुप्ता, एवं पूजा यादव ने जज के रुप में अ...