Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: भारी संकट

दिन भर बिजली के भारी संकट से जूझी लाखों की आबादी

दिन भर बिजली के भारी संकट से जूझी लाखों की आबादी

उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्‍यूज, कानपुर। डिस्क इंसुलेटर डैमेज होने से सोमवार की रात से मंगलवार की शाम तक गंगा बैराज वाटर वर्क्‍स की बिजली गुल रही है। इससे गंगा बैराज से वाटर सप्लाई नहीं हो सकी। लाखों लोगों को मंगलवार को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा। वहीं दूसरी ओर शटडाउन, ब्रेकडाउन की वजह से लाखों लोगों बिजली संकट के शिकार हुए। पकड़ में आई खराबी प्राइमरी ट्रांसमिशन स्टेशन बिठूर से गंगा बैराज वाटर वर्क्‍स को 33 केवी की दो लाइनें जाती है। ये दोनों ही लाइनें मंडे रात ब्रेकडाउन पर आ गई। केस्को ने पेट्रोलिंग की तो बिठूर में खराबी पकड़ में आई। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक खेतों में पानी भरने की वजह से रिपेयरिंग का काम नहीं शुरू हो सका। मंगलवार सुबह केस्को की टीम ने काम शुरू किया। दोनों लाइनों को मिलाकर 3 डिस्क इंसुलेटर डैमेज मिले। इन्हें बनाने में दोपहर बीत गई। इन मोहल्‍...