Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: प्लानिंग

खुशखबरी : साउथ सिटी में बनने वाले हैं 4368 पीएमएवाई फ्लैट

खुशखबरी : साउथ सिटी में बनने वाले हैं 4368 पीएमएवाई फ्लैट

उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति डेस्‍क। प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए केडीए ने बड़ी जमीनों के साथ अब छोटे-छोटे पॉकेट्स पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। ताकि शासन से मिले पीएमएवाई फ्लैट्स के लक्ष्‍य को पूरा किया जा सके। इसी कड़ी में केडीए ने दीनदयालपुरम, अर्रा बिनगवां और किदवई नगर वाई ब्लाक स्थित धरीपुरवा में पीएमएवाई फ्लैट बनाने की तैयारी की है। इन तीनों जगहों को मिलाकर 2200 से अधिक फ्लैट बनाए जाने की प्लानिंग की है। इसके साथ ही इनकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट फाइनल कर शासन को भेजने की तैयारी करने में जुटा हुआ है। इससे पहले कुलगांव में 2208 पीएमएवाई फ्लैट्स की डीपीआर केडीए शासन को भेज चुका है। दिया है ऐसा लक्ष्‍य यहां सबसे पहले बता दें चालू वित्‍त वर्ष के लिए शासन ने 15 हजार पीएमएवाई फ्लैट्स का लक्ष्‍य दिया है। इस लक्ष्‍य को पूरा करने...