अजय देवगन का next project होगा Football Legends की कहानी पर based
मनोरंजन डेस्क। Bollywood actor अजय देवगन को लेकर trending news सामने आई है और वो है उनके next project को लेकर। खबर मिली है कि उनका next project एक Football legend से जुड़ा हुआ होगा। इस Movie के जरिए वह उस फुटबॉल लेजेंड को दिल से सलामी देना चाहते हैं। आइए गहराई के साथ जानें, उनके इस प्रोजेक्ट के बारे में।
ऐसा हुआ announcement
बता दें कि फुटबॉलर सैय्यद अब्दुल रहीम की जीवनी पर जिस फिल्म की घोषणा पिछले दिनों हुई, उसका टाइटल अभी सही से तय नहीं हो सका है। इस बारे में फिल्म के राइटर साइविन क्वाद्रस ने इसकी पुष्टि की है। ऐसा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी दो-तीन नामों को लेकर लगातार चर्चा जारी है। पता किया जा रहा है कि वे टाइटल राइटर्स एसोसिएशन में कहीं पहले से रजिस्टर्ड तो नहीं हैं।
इन्होंने दी information
इसके साथ ही साइविन ने ये भी बताया कि इसे महज सैय्यद अब्दुल ...
