Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: का वितरण हुआ

Update : बांदा के कुसरेजाधाम में कोविड-19 किट का वितरण हुआ

Update : बांदा के कुसरेजाधाम में कोविड-19 किट का वितरण हुआ

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर परम पूज्य संत परमेश्वर दास महाराज की कृपा से तिंदवारी रोड पर स्थित कुरसेजाधाम में कोविड-19, रोकथाम किट का वितरण किया गया। इसमें तथागत चैरिटेबल ट्रस्ट खासतौर पर सहयोगी रहा। आयोजकों ने दावा किया है कि इस दौरान 500 से ज्यादा लोगों को दवाएं बांटी गई हैं। कुसरेजाधाम में हुआ आयोजन आयोजकों ने बताया है कि इस किट में जिंकोविट और लिम्सी जैसी अति महत्वपूर्ण दवाएं शामिल रही हैं। यह कार्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भोपाल में तैनात पचनेही के रहने वाले आईपीएस अधिकारी राजा बाबू सिंह के मार्गदर्शन और सहयोग से संपन्न हुआ। ये भी पढ़े : Covid-19 : बांदा में 1985 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 26 और मिले बताया जाता है कि इस दौरान किट का वितरण बड़े पैमाने पर किया गया। आयोजकों ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता का यह स्वभाव है कि वह संकट के घड़ी में अपने ...