
बांदा में नेत्र शिविरः सैकड़ों मरीजों की जांच के बाद ड्राप वितरित, 10 का होगा आपरेशन
समरनीति न्यजू, बांदाः भारतीय रेडक्रास सोसायटी भवन पीलीकोठी (बांदा) में एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन जिला स्वास्थ समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से हुआ। सुबह 9 बजे मरीजों का पंजीकरण शुरू हुआ। इसके बाद 10:15 बजे करीब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार ने शिविर का उद्घाटन किया।
नेत्र शिविर में जुटी सैंकड़ों मरीजों की भीड़
शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों की स्क्रीनिंग नेत्र विशेषज्ञ डा. एसपी गुप्ता ने की। इसकेअलावा आंखों में चोट लगने, धुंधला दिखाई देना या तेज रोशनी में कम दिखाई देने जैसी बीमारी वाले मरीजों का भी इलाज किया गया। इतना ही नहीं मरीजो को निशुल्क आई ड्राप भी बांटे गए।
ये भी पढ़ेंः बांदा में भीषण हादसे में ट्रक की टक्कर से घिसटती बाइक धू-धूकर जली, चला रहे युवक के भी चीथड़े उड़े
उद्घाटन के मौके पर विशिष्ट अतिथि जवाहरलाल (जलज) ने कवित...