बांदा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का राशन वितरण जारी
समरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना संकट को लेकर लाॅकडाउन के बीच शहर से लेकर गांव तक सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी अपने निजी खर्च पर लगातार राशन और लंच पैकेट का वितरण करा रहे हैं। शहर में विधायक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में फोन आने पर जरुरतमंदों को लंच पैकेट भिजवाए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में विधायक समर्थकों के सहयोग से राशन बंटवा रहे हैं। बताते हैं कि निजी खर्च पर प्रतिदिन 4 से 5 हजार मोदी लंच पैकेट भाजपा के विभिन्न कार्यकर्ताओं व समर्थकों के माध्यम से वितरित कराए जा रहे हैं।
3 मई तक राशन वितरण कराने की घोषणा
हालांकि, इसमें दो राय नहीं लोग न सिर्फ विधायक आवास से लंच पैकेट पाकर अपना पेट भर रहे हैं, बल्कि लाॅकडाउन के बीच लोगों को राशन भी मिल रहा है। विधायक द्वारा ग्रामीण इलाकों में भी राशन का सामान, आटा, चावर और दालें बंटवाई जा रही है।
बुधवार को विधायक कार्यालय की ओर से दावा किया गया ह...
