
समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क: आज सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटकों से धरती डोल गई। कई सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई।
दिल्ली के पास 5 किमी जमीन में था केंद्र
इसका केंद्र दिल्ली के आसपास ही 5 किमी गहराई में था। यही वजह रही कि भूकंट के झटके काफी तेज महसूस किए गए। कई भवनों में तेज कंपन महसूस हुआ। बताते हैं कि रेलवे स्टेशन पर भी यात्री भूकंप से डरे-सहमे से रहे। ऐसा बताया जा रहा है कि यात्रियों को तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए।
ये भी पढ़ें: Lucknow: व्यापारी के बाथरूम में लगाया कैमरा, फिर अश्लील Video भेज मांगी 6 करोड़ फिरौती-ड्राइवर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत-कई घायल
