समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के एतिहासिक कस्बे कालिंजर में यूपी-एमपी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई। पूरे उत्साह से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता देखने के लिए भी काफी लोग जुटे। इसमें पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश सतना के चक्रेश यादव ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं चित्रकूट के जगदीश यादव ने दूसरा और संतोष सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में चित्रकूट की रिंकी यादव प्रथम रहीं।
महिला वर्ग में रिंकी यादव अव्वल रहीं
सोनाली दूसरे और सीता सोनी तीसरे स्थान पर रहीं। इन सभी को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के पन्ना, सतना, रींवा, छतरपुर जिले के छात्र-छात्राएं और उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर जिलों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के आयोजन में अटल बिहारी पटेल, अटल बिहारी कबीर तथा धनीराम यादव रहे। प्रधान दयाराम सोनकर, राजेंद्र श्रीवास, अतुल द्विवेदी, बृजकिशोर यादव, कोमल कुशवाहा, आदि ने सहयोग किया।
ये भी पढ़ें : बांदा में रिश्वत लेते बैंक मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की