
समरनीति न्यूज, बांदा : कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित यू.पी.कै.एट. प्रवेश परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुई। हालांकि, कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ भी दी। यह परीक्षा विवि में दो महाविद्यालयों कृषि एवं वानिकी महाविद्यालय में हुई। बताते हैं कि इसमें 575 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 525 ने परीक्षा दी। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी बीके गुप्ता की ओर से दी गई। बताया गया है कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाकी सभी एहतियात बरते गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया था।
50 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर
बताते चलें कि बुंदेलखंड व आसपास के जिलों के लिए बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बांदा कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो जीएस पवांर ने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनों परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 महामारी को देखते हुए परीक्षा की व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों के लिये मास्क एवं सेनेटाइजर अनिवार्य था। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया गया। बताया कि इस दौरान अभिभावकों के बैठने के लिए उद्यान महाविद्यालय में व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढ़ें : बांदा कृषि विश्वविद्यालय पहुंची इजरायल के एक्सपर्ट की टीम, कुलपति संग बैठक में तकनीक पर चर्चा
