
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के बदायूं की बिल्सी सीट से भाजपा विधायक हरीश शाक्य व उनके साथियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और महिला की करोड़ों की जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि विधायक ने बरेली के एक बिल्डर व अन्य साथी के साथ मिलकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही महिला की शहर से सटी करोड़ों रुपए की जमीन भी हड़प ली।
विधायक के साथ बरेली का एक बड़ा बिल्डर भी शामिल
पीड़िता का कहना है कि विधायक के साथ एक बिल्डर और अन्य ने भी उसे हवस का शिकार बनाया। भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके तीन साथियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा हुआ है। साथ ही तीनों समेत 13 अन्य के खिलाफ जमीन कब्जाने का भी मुकदमा हुआ है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला
बताया जा रहा है कि विधायक और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर संभव हो सकी है। स्थानीय पुलिस मामले में सुनवाई नहीं कर रही थी। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने 12 दिसंबर को ही आदेश दिए थे कि 10 दिन में
ये भी पढ़ें: शर्मनाक : BHU छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी जेल से बाहर आए, हाई कोर्ट ने दी जमानत, छात्रों का प्रदर्शन
विधायक व अन्य पर रिपोर्ट दर्ज हो जानी चाहिए। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि 17 सितंबर 2024 को उसकी मां और पत्नी विधायक के कैंप कार्यालय में जमीन को लेकर बातचीत करने गई थीं।
विधायक समेत 3 पर गैंगरेप का आरोप
वहां विधायक हरीश शाक्य और दो अन्य लोगों ने पीड़ित की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसका वीडियो भी बनाया। न्यायाधीश लीलू चौधरी ने विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पीड़ित का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर वह बीते दो साल से परेशान है। पुलिस के पास भी कई बार गया, लेकिन सत्ता के डर से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने नहीं लिखी थी पीड़ित की रिपोर्ट
उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी। सिविल लाइंस क्षेत्र के रहने वाले इस युवक का यह भी कहना है कि शहर से सटी उसकी 20 बीघा से अधिक जमीन पर वर्ष 2022 में बिल्सी के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की
ये भी पढ़ें: देखें Video : भाजपा विधायक की थप्पड़ों, लात-घूंसों से पिटाई
बुरी नजर पड़ी थी। विधायक से 80 लाख रुपए बीघा में जमीन खरीदने पर सौदा हुआ। लेकिन विधायक ने रुपए नहीं दिए। विधायक हरीश शाक्य, बरेली निवासी आनंदप्रकाश अग्रवाल और बदायूं निवासी हरिशंकर व्यास पर महिला से गैंगरेप का भी आरोप है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले ने पार्टी की कहीं न कहीं किरकिरी करा दी है।
