Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बेशर्मी-2: हाइवे पर बीजेपी नेता का महिला संग न्यूड डांस…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार

shamelessness-part-2-not-only-sex-with-woman-on-highway-nudedance-also-manoharlal-dhakad

समरनीति न्यूज, डेस्क: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के ग्राम बनी के जिला पंचायत सदस्य के पति एवं कथित तौर पर भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ का उसी घटना का दूसरा अश्लील वीडियो भी सामने आया है। सड़क पर बेशर्मी वाली गंदी हरकतों का यह दूसरा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह महिला के साथ सुनसान हाइवे पर टहलते हुए दिख रहे हैं।

दूसरे वीडियो में भी दोनों अश्लीलता करते दिखाई दिए

shamelessness-part-2-not-only-sex-with-woman-on-highway-nudedance-also-manoharlal-dhakad

बांदा में कुछ देर दोनों हाथ पकड़कर डांस करते भी दिखाई दिए। महिला दूसरे वीडियो में भी पूरी तरह न्यूड दिख रही है। हालांकि, मंदसौर जिले की पुलिस ने मामले में सख्त एक्शन लिया है। मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं महिला की तलाश जारी है। ‘समरनीति न्यूज’ वीडियोज की पुष्टि नहीं करता।

shamelessness-part-2-not-only-sex-with-woman-on-highway-nudedance-also-manoharlal-dhakad

हाइवे के हाई क्वालिटी कैमरों में कैद हुआ पूरा मामला

दरअसल, मंदसौर में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर महिला से सड़क पर संबंध बनाने वाले मनोहरलाल धाकड़ और महिला मित्र की गंदी करतूत हाई क्वालिटी कैमरों में कैद हो गई थी। दोनों को ही इस बात का जरा भी अनुमान नहीं था। इसलिए पूरी बेशर्मी करते दिखाई दिए। कैमरों से बने वीडियो वायरल होने पर यह पूरा मामला सामने आया। देश में हड़कंप मच गया।

shamelessness-part-2-not-only-sex-with-woman-on-highway-nudedance-also-manoharlal-dhakad

Viral Video में दिखने वाली महिला की तलाश में पुलिस

यह वायरल हुए वीडियो भी 13 मई का ही है। यह उसी वीडियो का आगे का हिस्सा है, जो पहले वायरल हुआ था। वीडियो में 13 मई की तारीख दिख रही है। वहीं समय पहले वाले वीडियो में 8:22 से शुरू हुआ है। दोनों कार से निकलते हैं। फिर यौन संबंध बनाते हैं और किसी गाड़ी के आने पर कार के भीतर वापस बैठ जाते हैं। सुनसान होने पर फिर बाहर आ जाते हैं और अश्लीलता करने लगते हैं।

shamelessness-part-2-not-only-sex-with-woman-on-highway-nudedance-also-manoharlal-dhakad

महिला और मनोहर लाल के खिलाफ हुआ था केस

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों सुनसान हाइवे पर अंधेरे में टहलने लगते हैं। फिर हाथ पकड़कर न्यूड हालत में डांस भी करते हैं। इसके बाद फिर कार में आकर बैठ जाते हैं। पुलिस ने इस बेशर्मी और निडरता के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया।

MP BJP leader had sex with woman openly on highway road-video went viral

धाकड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार-कोर्ट से जमानत

अब पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। वहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उक्त महिला धाकड़ की महिला मित्र है। पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है, जो अश्लील वीडियो में दिख रही है।

दोनों वीडियो में अश्लीलता की हदें पार होती दिखीं

अब पूरा फोकस उस महिला को गिरफ्तार करने पर है जो वीडियो में अश्लीलता करती दिखी है। उधर, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की भानपुरा पुलिस ने धाकड़ को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जमानत मिल गई। यह पूरा घटनाक्रम देशभर में चर्चा में है।

ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली

बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली