Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

हाय गर्मी: यूपी NCR, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में बरसी आग, झांसी में पारा 45 पार, नया अलर्ट जारी

Heatwave havoc in UP : News of many deaths in kanpur-Bundelkhand

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को भीषण गर्मी पड़ी। पूरब से लेकर पश्चिम तक आसमान से मानो आग बरसी हो। भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को झुलसाता रहा। दिल्ली एनसीआर, आगरा मंडल और बुंदेलखंड के जिले भीषण गर्मी के साथ-साथ लू की भी चपेट में रहे। झांसी और आगरा का हाल इतना बुरा रहा कि पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया।

मंगलवार को इन जिलों में भीषण गर्मी के लिए अलर्ट जारी

UP weather update latest news

अब मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यूपी के कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा, झांसी, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, जौलान, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और इटावा में भीषण गर्मी के साथ-साथ लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से ज्यादा गरम रहेंगी रातें

UP Weather : Nautapa starts from today

वहीं पश्चिमी यूपी के लगभग 14 जिलों में रातें सामान्य से ज्यादा गरम रहने के आसार हैं। साथ ही एनसीआर के आसपास 25 जिलों के लिए लू चलने का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 22 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार गया।

झांसी और आगरा में पारा बढ़कर हुआ 45 डिग्री के पार

Banda recorded highest temperature in country, mercury crossed 44 in Jhansi-Varanasi too
बांदा में धूप में छाता लेकर जाती युवतियां।

वहीं झांसी और आगरा में पारा 45 डिग्री के पार चला गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (लखनऊ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल और कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: शादी-हनीमून और हत्या..सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या-इंदौर कपल मिसिंग केस

ये भी पढ़ें: सोनम बेवफा है! यूपी से इंदौर-मेघायल तक हल्ला-पति की हत्या में सोनम, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

सोनम बेवफा है! यूपी से इंदौर-मेघायल तक हल्ला-पति की हत्या में सोनम, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार