समरनीति न्यूज, प्रयागराज : प्रयागराज में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, महिला और उनके बच्चों का धारदार हथियारों से गला काटा गया। वहीं पति का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के 5 लोगों की शव मिले। लोगों को जैसे ही जानकारी हुई पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि वारदात की हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
सुसाइड नोट में 11 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
हालांकि, बाद में खबर आ रही है कि युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें मृतक राहुल ने अपनी ससुराल पक्ष के 11 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतकों की पहचान राहुल तिवारी, उनकी पत्नी प्रीति और तीन मासूम बच्चों के हैं। बच्चों का नाम माही (12) पीहू (7) और बेटा पोहू (5) है। मौके से पुलिस ने एक चापड़ भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें : IAS Transfer : यूपी में 6 जिलों के DM बदले, मेरठ-कानपुर देहात में भी नए जिलाधिकारी
पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि राहुल तिवारी भागलपुर में रहता था। मूलरूप से कौशांबी का था। बताते हैं कि 2021 से वहां किराए के मकान में रहता था। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि राहुल के शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण पता चलेगा।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : केंद्रीय विद्यालयों में MP कोटा खत्म, अब नहीं चलेगी सांसदों की सिफारिश