समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त की गई है। परीक्षा केंद्रों और आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने भी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था जांचने को निरीक्षण किया।
SP ने सख्त की सुरक्षा, DM-ASP ने किया निरीक्षण
अधिकारियों का प्रयास है कि भर्ती परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन और सुरक्षित माहौल में कराई जाए। बताते चलें कि बांदा में आगामी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को 10 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। (पढ़ना जारी रखें..)
बांदा में बहनों में झगड़ा, एक की जान जाने से परिवार में कोहराम
बांदा में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा, रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा, राजकीय इंटर कालेज तिंदवारा, राजकीय बालिका इंटर कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा केंद्रों से लेकर रोडवेज, रेलवे स्टेशन तक CCTV
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा केंद्रों और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, ताकि हर किसी पर नजर रखी जा सके। साथ ही रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर भी कैमरे लगे हैं। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए परीक्षा वाले दिन यातायात डाइवर्ट किया जाएगा। परिचयपत्र के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाकर कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में बायोमैट्रिक एटेंडेंस भी लगेगी। परीक्षा केंद्रों में कर्मचारियों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक घड़ियां, डिवाइस, कैलकुलेटर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो कापी की दुकान बंद रखी जाएंगी। निर्बाद्ध विद्युत व्यवस्था रखी गई है।
ये भी पढ़ें : UP : जीजा की छेड़छाड़ से तंग सगी बहनों ने नदी में कूदकर दी जान, रिपोर्ट दर्ज