समरनीति न्यूज, बांदा : भाजपा के बबेरू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए राष्ट्रीय निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि हमारी निषाद पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है। इसलिए हर हाल में बीजेपी को जिताना है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सपा और बसपा गुंडागर्दी को बढ़ावा देती हैं। निषाद ने यूपी की योगी सरकार की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बांदा की इन 3 सीटों पर BJP कमजोर प्रत्याशियों के कारण चौतरफा घिरी