Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : बाइक-कार छोड़िए यहां रोडवेज बस चोरी, सरकारी बस स्टैंड पर चोरों ने किया हाथ साफ

Roadways bus theft from Bareilly roadways bus station in Uttar Pradesh

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आपने साइकिल, बाइक-कार के अलावा पैसे-जेबर चोरी होने के किस्से तो बहुत सुने होंगे। मगर अब रोडवेज बस स्टैंड से सरकारी बस चोरी होने की खबर भी सुन लीजिए। जी हां, यह सच है और यह सच्ची घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सामने आई है। झुमका चोरी होने के लिए पहचाने जाने वाले बरेली में अब रोडवेज बस चोरी होने का मामला सामने आया है। वह भी खुलेआम रोडवेज बस स्टैंड से।

दिल्ली से बरेली पहुंची, रात में गायब

दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की एक बस दिल्ली से चलकर बरेली पहुंची। ड्राइवर ने बस को बरेली के रोडवेज बस नंबर- UP25 AT 5255 को अड्डे पर खड़ा कर दिया। इसके बाद बस का कुछ पता नहीं चला। रोडवेज आरएम आरके त्रिपाठी का कहना है कि बस चालक को लापवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।

लापरवाही पर बस चालक सस्पेंड

उनका कहना है कि 31 अगस्त को यह बस दिल्ली से चलकर रात 10 बजे पुराने बस स्टैंड बरेली पहुंची। नियम कहता है कि बस को वर्कशाप पहुंचाना था, लेकन ड्राइवर ने बस स्टैंड पर ही छोड़ दी। चोरी होने के बाद बस की काफी तलाश की गई। 1 सितंबर की दोपहर चोरी हुई यह बस बदायूं जिले के दातागंज इलाके में खड़ी मिली। बस लावारिस खड़ी थी। बरेली के अधिकारी बस को वापस लाए।

ये भी पढ़ें : UP : प्रदेश के ये 75 शिक्षक होंगे सम्मानित, 10 को खुद सीएम योगी देंगे सम्मान, पढ़िए लिस्ट..