समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में दंपती की डूबने से मौत के मामले में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। बच्चों को ढांढस बंधाते हुए संकट की घड़ी में साथ होने का भरोसा दिलाया। बच्चों को 4-4 लाख रुपए के चेक भी दिए। आगे भी परिजनों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस तरह राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपना वादा भी पूरा कर दिया।
यह है पूरा मामला
उन्होंने कहा था कि वह माता-पिता की मौत के बाद अकेले पड़े बच्चों के साथ खड़े हैं। हर संभव मदद करेंगे। बताते चलें कि तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के गांव भिडौरा के रहने वाले दंपती राजाराम व उनकी पत्नी राजाबाई की उसरा नाले में डूबकर मौत हो गई थी।
3 दिन पहले दंपती की डूबकर हुई थी मौत
घटना उस समय हुई थी जब दोनों पास के गांव से गौशाला में मजदूरी करके वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि इस परिवार की हालत आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। (पढ़ना जारी रखें..)
बांदा : ‘बच्चों के साथ खड़ा हूं मैं, शासन-प्रशासन करेंगे मदद’-मंत्री रामकेश निषाद
परिवार का पालन-पोषण माता-पिता की मजदूरी पर निर्भर था। उनकी मृत्यु के बाद छोटे बच्चों के आगे जीवनयापन का भी खतरा उत्पन्न हो गया। ऐसे में मंत्री श्री निषाद द्वारा पीड़ित परिवार की सरकारी मदद उनके लिए बड़ा सहारा बनेगी।
संबंधित खबर यहां पढ़ें : Breaking : बांदा में नदी में डूबकर पति-पत्नी की मौत, परिवार में कोहराम मचा