Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा विधायक के बयान से यूपी में सियासी भूचाल, कहा-केंद्र ले यूपी में बड़ा फैसला तभी 2027 में सरकार

Political earthquake in UP due to statement of BJP MLA Ramesh Chandra Mishra

मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्रा के एक वीडियो से यूपी की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। दरअसल, भाजपा विधायक ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि यूपी में पार्टी (बीजेपी) की हालत बहुत खराब है। बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा का कहना है कि बीजेपी के कोर वोटर, नेता और सभी चाहते हैं कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में बड़े फैसले लें और बड़े बदलाव करे।

विधायक ने वीडियो में कहीं ये बातें..

तभी यूपी में 2027 में भाजपा सरकार दोबारा बन सकती है। विधायक श्री मिश्रा ने यह भी कहा है कि सपा ने जो पीडीए का भ्रम फैलाया है, उससे भाजपा की हालत खराब हुई है। हालांकि, विधायक का यह वीडियो 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का (खबर पढ़ना जारी रखें..) 

UP : भाजपा की हार के 3 कारण, अहंकार-उपेक्षा और भीतरघात, राष्ट्रीय महामंत्री BL संतोष की बैठक

उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन खराब रहा। पार्टी को यूपी में करारा झटका लगा। जौनपुर की बदलापुर विधानसभा सीट पर भी पार्टी की हार हुई थी।

बदलापुर से दो बार के विधायक हैं रमेश मिश्रा

ऐसे में बदलापुर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रमेश मिश्रा के इस वीडियो ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। वीडियो में विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करते हुए यूपी में बड़ा फैसला लेना पड़ेगा। तभी 2027 में सरकार बन सकेगी। कहा कि अधिकारी किसी की सुन नहीं रहे हैं। बताते चलें कि अभी हाल में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं के साथ लखनऊ में बैठक की थी। हार के कारणों पर चर्चा हुई थी। पार्टी लगातार लोकसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन कर रही है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : बांदा में BJP की हार का मुद्दा भी राष्ट्रीय महामंत्री के सामने उठा, 2027 में इनका पत्ता होगा साफ..

ये भी पढ़ें : UP : भाजपा की हार के 3 कारण, अहंकार-उपेक्षा और भीतरघात, राष्ट्रीय महामंत्री BL संतोष की बैठक