

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जलसंस्थान के अधिकारियों की सुस्ती के चलते शहर के कई इलाकों में गंदे और बदबूदार पेयजल की सप्लाई हो रही है। इसमें सुधार नहीं हो रहा है। घरों में गंदे पानी की सप्लाई से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। शहर के क्योटरा क्रासिंग के आसपास के लोग इसी समस्या से जूझ रहे हैं। इसी तरह आवास विकास में भी यही समस्या बनी है।
क्योटरा क्रासिंग के आसपास और आवास विकास में समस्या
क्योटरा क्रासिंग के पास रहने वाले रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि वह गंदे दूषित पानी की शिकायत भी कर चुके हैं। इसके बाद भी समस्या दूर नहीं हुई है। इसी तरह आवास विकास के सोनू मिश्रा का भी कहना है कि लगातार गंदा पानी
बांदा डीएम नगेंद्र प्रताप का तबादला, IAS जे. रीभा बनीं नई जिलाधिकारी
सप्लाई में आ रहा है। दरअसल, सप्लाई में गंदा व बदबूदार पानी आने का एक कारण पाइक की लीकेज भी है। अगर विभाग के कर्मचारी समय रहते लीकेज दूर कर लें तो पानी की सप्लाई साफ हो जाए। लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारी इसपर ध्यान नहीं देते हैं। यही वजह है कि लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 31 IAS के तबादले, लखनऊ-कानपुर-बिजनौर समेत 14 जिलों में नए DM, पढ़े पूरी लिस्ट..
