Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

‘हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते’, CMYogi के लाल टोपी वाले तंज पर अखिलेश का पलटवार

our-cm-doesnot-understand-emotions-akhileshyadav

मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : गुरुवार को सीएम योगी ने कानपुर में एक कार्यक्रम में सपा को लेकर कहा था कि इनकी टोपी लाल है मगर कारनामे काले हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के लाल टोपी बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि ‘हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते हैं’, लाल रंग इमोशन और क्रांति का रंग है।’ अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी लोकसभा में हुई हार के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं।

कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव

इसलिए उन्हें हर तरफ लाल ही लाल दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, आज अखिलेश यादव कन्नौज में थे और यहां से वह लोकसभा 2024 का चुनाव बड़े अंतर से जीते हैं। (पढ़ना जारी रखें..)

Kanpur : सीएम योगी बोले, सपा की टोपी लाल-मगर कारनामे काले, कानपुर को लौटाएंगे लाल इमली

कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘लाल रंग इमाशन का है, हमारे सीएम इमोशन को नहीं समझते हैं।’ कहा कि सीएम महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं, बल्कि सिर्फ उन्हें लाल रंग ही दिख रहा है।

हरियाणा चुनाव पर कही यह बात

हरियाणा चुनाव में पार्टी के चुनाव लड़ने पर कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी। पार्टी को कैसे राष्ट्रीय दल बनाया जाए। इसपर भी काम किया जाएगा। अखिलेश यादव कल्याण सिंह दोहरे के घर भी गए। वहां उनके साथ अपने पुराने आत्मिक रिश्तों को लेकर बात की।

‘तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात’, CMYogi पर प्रियंका गांधी का बड़ा तंज