Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अब सैफई मेडिकल कालेज से नर्सिंग छात्रा लापता, प्रबंधन में खलबली

nursing student missing in seffai

समरनीति न्यूज, इटावाः सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जूनियर डाक्टर द्वारा आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक नर्सिंग छात्रा के लापता होने की घटना से सनसनी फैल गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन में अफरा-तफरी मची है और तीन दिन से गायब इस छात्रा की तलाश में पुलिस भी छानबीन कर रही है। छात्रा के लापता होने की सूचना सैफई थाने में दर्ज हुई है। बताया जाता है कि मैनपुरी खाड़ेपुर निवासी अनुपम की पत्नी कंचन सैफई मेडिकल कालेज से दो साल का एएनएम कोर्स कर रही थीं।

24 सितंबर से कुछ पता नहीं

वह मेडिकल कालेज में ही पैरामेडिकल नर्सिंग हॉस्टल में रहती थीं। बताते हैं कि बीती 24 सितंबर दोपहर 2 बजे के बाद से वह लापता हैं। वह हॉस्टल से हास्पिटल जाने की बात कहते हुए निकलीं, लेकिन इसके बाद उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। पति अनुपम गुरुग्राम हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। पति की ओर से गुरुवार को पत्नी कंचन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पैरामेडिकल नर्सिंग हॉस्टल में जाकर स्टाफ से पूछताछ की। साथ ही उनके सहपाठियों से भी जानकारी ली।

ये भी पढ़ेंः सैफई मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टर ने फांसी लगाकर दी जान

ये भी पढ़ेंः सैफई मेडिकल कालेज में 150 जूनियर्स छात्रों के सिर मुंडवाए, सीनियर्स पर जूनियर्स की रैगिंग का..