
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सपा नेता की हत्या के मामले में नया ‘ट्विस्ट’ सामने आया है। दरअसल, बांदा में गुरुवार को कथित तौर पर दुष्कर्म के दौरान बचाव में सपा नेता की हत्या की घटना ने सभी को हैरान कर दिया था। खबर सुर्खियों में छाई रही। मगर देर रात तक कहानी ने दूसरा मोड़ ले लिया।
मृतक के बेटे ने लिखाई पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
मामले में नया मोड़ उस समय आया जब पुलिस ने युवती व उसकी मां को जेल भेज दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक सुखराज प्रजापति के पुत्र पवन की ओर से लिखाई गई रिपोर्ट के बाद की है। बताते हैं कि पुलिस युवती को रिमांड पर ले रही है।


मृतक के बेटे का आरोप है कि युवती उसके पिता को घर से बुलाकर ले गई थी। बाद में वहां घात लगाए बैठे लोगों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच को तीन टीमें गठित की हैं। पूरी सच्चाई तो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी। मगर लोगों के बीच घटना और अब पुलिस की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी है।
घटना से संबंधित पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. बांदा: लड़की ने दुष्कर्म कर रहे सपा नेता की हत्या की-खुद चौकी पहुंचकर दी पुलिस को जानकारी
बांदा: लड़की ने दुष्कर्म कर रहे सपा नेता की हत्या की-खुद चौकी पहुंचकर दी पुलिस को जानकारी
BJP विधायक का निधन: बरेली में मंत्री की बैठक में हार्ट अटैक, शोक की लहर
यूपी: प्रदेश में 21 IAS अफसरों के तबादले और प्रमोशन-नई तैनाती भी
यूपी: 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद, सीएम योगी के सख्त आदेश
