समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : मुरादाबाद में दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात 14 साल के छात्र की मौत का बदला लेने के लिए अंजाम दी गई। बताते हैं कि शिक्षक ने हत्यारोपी के भाई की पिटाई की थी। आहत होकर उसने सुसाइड कर ली। इसी को लेकर परिवार गहरे सदमे में था। परिवार ने शिक्षक की हत्या कर बदला लेने की ठान ली। पुलिस ने हत्यारोपी युवक, उसके दोस्त और मां को गिरफ्तार किया है।
शिक्षक की पिटाई से आहत छात्र ने दी थी जान
मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र के लाकड़ी क्षेत्र में श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल के शिक्षक शबाबुल आलम (28) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। बताते हैं कि हत्यारोपी ने वारदात के बाद अपनी मां को फोन कर कहा था कि ‘भाई की मौत का बदला ले लिया। अब तुम सकून से रहो।’
मां और दो बेटों के साथ दोस्त भी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में बुधवार को महिला कविता, उसके दो बेटों और एक दोस्त को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें : जालौन : ट्यूशन टीचर ने छात्रा से दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप, गिरफ्तार-दो फरार
एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया कि कविता, उसके बेटे शिवम, दूसरे नाबालिग बेटे व उसके दोस्त हर्ष को गिरफ्तार किया है।
शिक्षक के स्कूल में पढ़ता था 14 साल का प्रिंस
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि उसका छोटा बेटा 14 वर्षीय प्रिंस राघव श्री साईं विद्या मंदिर स्कूल में 7वीं में पढ़ता था। 13 फरवरी को उसने स्कूल में मरने वाले शिक्षक शबाबुल को एक महिला टीचर से अर्मादित बात करते देखा था। इससे नाराज होकर शिक्षक और महिला शिक्षिका ने उस बच्चे की पिटाई की थी।
इसलिए बनाई शिक्षक की हत्या की योजना
आहत होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। महिला ने काफी शिकायतें कीं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद शिक्षक की हत्या करने की योजना बनाई। पुलिस का कहना है कि महिला के नाबालिग बेटे
ने शिक्षक के सिर में गोली मारी थी। पुलिस ने कविता, शिवम और हर्ष को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। नाबालिग आरोपी को राजकीय संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।
मुख्य खबर भी पढ़ें : मुरादाबाद में शिक्षक की हत्या, दिनदहाड़े रोंगटे खड़े करने वाली वारदात