समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज बुधवार को सदर विधानसभा विधायक प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा खुरहंड रेलवे स्टेशन गिरवां से शुरू हुई।
खुरहंड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा शहर में भी घूमी
फिर यह यात्रा बड़ोखर बुजुर्ग, तिंदवारा, मेडिकल कालेज, अतर्रा चुंगी, खूटीचैराहा, जिला परिषद चैराहा, मर्दननाका, छोटीबाजार, झण्डा चैराहा, बलखंडीनाका महेश्वरी देवी मंदिर, चौक बाजार, गूलरनाका, बाबूलाल चैराहा, कालूकुआं पहुंची। बिजलीखेड़ा, महाराणा प्रताप चौक, पुलिस लाइन तिराहा, जरैली कोठी,
UP : बुलेट चलाकर मंत्री रामकेष निषाद ने किया हर घर तिरंगा यात्रा का नेतृत्व, सैकड़ों कार्यकर्ता..
भाजपा कार्यालय कनवारा रोड पर जाकर समाप्त हुई। इस विशाल तिरंगा यात्रा का कई जगहों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मल्यार्पण व पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहित गुप्ता, राहुल द्विवेदी, यशराज गुप्ता, कुलदीप नामदेव, शैलेंद्र वर्मा, राज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बांदा में 16 साल की काजल ने मौत को लगाया गले, पड़ोसियों पर ये गंभीर आरोप..
ये भी पढ़ें : बांदा में काल बनकर दौड़ी रोडवेज बस, दो बाइकों को रौंदा, एक युवक की मौत-दूसरा गंभीर