Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में मंत्री संजय निषाद, समाज के लिए मांगी उत्तराखंड जैसी सुविधाएं

Minister Sanjay Nishad in Banda, demanded facilities like Uttarakhand for society

समरनीति न्यूज, बांदा: निषाद पार्टी के मुखिया एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा लेकर बांदा पहुंचे। यहां यात्रा का कई जगह स्वागत हुआ। कैबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में गार्ड आफ आनर लिया। जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोला।

संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा

मंत्री संजय ने निषाद समाज के लिए उत्तराखंड की तर्ज पर सुविधाओं की मांग उठाई है। उन्होंने कुंभ में नाविकों को लेकर सपा के आरोपों पर पलटवार भी किया। कहा कि आस्था से जुड़े कार्यों पर जीएसटी नहीं होगी चाहिए। कहा कि सपा के लोगों को चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। बांदा के अलावा मंत्री संजय निषाद यात्रा के साथ चित्रकूट, ललितपुर और महोबा भी पहुंचे।

ये भी पढ़ें: बांदा: एक्सईएन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, गांवों में टूटी पड़ीं सड़कों का मुद्दा भी उठा

दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, जेपी नड्डा से खास मुलाकात