समरनीति न्यूज, महोबा : वात्सल्य एवं प्रेम की प्रतीक मातृ स्वरूप प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण जरूर करें। यह बात आज जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने महोबा में पौधरोपण के दौरान एक कार्यक्रम में कही।
वृक्षारोपण जन अभियान-2024
मंत्री निषाद एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत वन विभाग द्वारा नवोदय विद्यालय (महोबा) में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। इसके अलावा राज्यमंत्री ने नगर पालिका द्वारा जिला पंचायत परिसर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। वहां भी पौधरोपण किया।
ये भी पढ़ें : बांदा में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव बोले, वृक्ष लगाना हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी