Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: ‘सीने पर गोली मारो’ वाले मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी से मुलाकात की

Minister AshishPatel, who said 'shoot on chest', met to CMYogi

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): यूपी की योगी सरकार और अपना दल (एस) के मंत्री आशीष पटेल के बीच तकरार को लेकर सियासत का पारा हाई है। यूपी सरकार के अधिकारियों और STF पर आरोप लगाते हुए ‘सीने पर गोली मारो’ कहने वाले मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की। बताते हैं कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के बीच बंद कमरे में लगभग 30 मिनट तक बातचीत हुई।

अनावश्यक बयानबाजी न करने की नसीहत

सूत्र बताते हैं कि आशीष पटेल को अनावश्यक बयानबाजी न करने की नसीहत दी गई है। साथ ही उचित कार्रवाई की बात कही गई है। बताते चलें कि अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल लगातार यूपी सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने यूपी एसटीएफ से खुद की जान को खतरा तक बताया था।

दिल्ली से भी फोन, संयम बरतने की सलाह

वहीं लखनऊ में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी पति की हां में हां मिलाते हुए यूपी सरकार पर हमला बोला था। पार्टी सूत्र बताते हैं कि इन दोनों नेताओं की बयानबाजी भाजपा और संघ को बेहद नागवार गुजरी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने अनुप्रिया पटेल से फोन पर बात की और संयम

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हुईं तेज

बरतने को कहा। साथ ही अनावश्यक बयानबाजी ना करने की सलाह भी दी। बताते चलें कि गुरुवार को आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस की थी। इसमें यूपी सरकार के अधिकारियों खासकर एसटीएफ पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए दोनों नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए थे।

पल्लवी पटेल के आरोपों से शुरू हुआ मामला

अपना दल के आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बयानबाजी यूपी सरकार के खिलाफ थी। वहीं राजनीतिक गलियारों में पूरे मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूरा मामला सपा विधायक पल्लवी पटेल द्वारा आशीष पटेल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से शुरू हुआ। पल्लवी लगातार मंत्री आशीष पर हमलावर हैं। हाल में पल्लवी ने कहा है कि आसानी से ऊंचे पद पाने वाले धरना और प्रदर्शन को मजाक समझते हैं।

संबंधित खबर पढ़ें: मंत्री आशीष के खिलाफ अब अमिताभ ठाकुर ने भी खोला मोर्चा, लोकायुक्त से शिकायत

ये भी पढ़ें: लखनऊ के होटल में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने मां और 4 बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो