Friday, January 9सही समय पर सच्ची खबर...

Unnao: इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले मौलाना हसरत मोहानी को 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

Maulana Hasrat Mohani's 150th birth anniversary celebrated with great pomp

समरनीति न्यूज, उन्नाव: ​स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रसिद्ध शायर मौलाना हसरत मोहानी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर के हसरत मोहानी पुस्तकालय (धवन रोड) में उत्साह से कार्यक्रम हुआ। देश की आजादी में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया।

यशभारती से सम्मानित फारूक अहमद रहे मुख्य अतिथि..

मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं यश भारती से सम्मानित फारूक अहमद रहे। उन्होंने कहा कि हसरत मोहानी वही शख्सियत थे जिन्होंने पहली बार ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा दिया था।

Maulana Hasrat Mohani's 150th birth anniversary celebrated with great pomp

वक्ताओं बोले-मौलाना मोहानी के जीवन से प्रेरणा लें युवा

उन्होंने न केवल कलम से अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा। बल्कि स्वदेशी आंदोलन को बढ़ावा देने को पत्नी संग स्वदेशी भंडार भी खोला। मौजूद लोगों ने उनकी प्रसिद्ध गजल ‘चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है’ गुनगुनाकर श्रद्धांजलि दी गई।

ये भी पढ़ें: उन्नाव: कुलदीप सेंगर की बेटी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र-‘पीड़िता-परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें’

युवाओं से अपील की, कि वे मौलाना मोहानी के जीवन से प्रेरणा लें। सभी ने उन्हें भारत रत्न व उनके नाम पर शहर के किसी पार्क या चौराहे का नाम करने की मांग की।

Maulana Hasrat Mohani's 150th birth anniversary celebrated with great pomp

कार्यक्रम में इन बुद्धिजीवियों ने रखे अपने विचार..

इस मौके पर अरविंद श्रीवास्तव, मुकेश यादव, प्रवीन मिश्रा, समाज सेविका गौसिया खान, डाॅ. रामनरेश, दिनेश प्रियमन, हारून अहमद, मो. अहमद, फजलुर्रहमान, रहमतुल्ला खान एडवोकेट, अजमल एडवोकेट, सैयद सगीरुल हसन, मुन्ना भाई, सैयद अली आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अतीक अहमद ने की। संचालन अनवर अशहर ने किया। वेलफेयर अकैडमी के प्रबंधक अबरार हुसैन ने अतिथियों का स्वागत कर शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ें:  SC से झटके पर कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया..’क्या मेरे परिवार के दुखों की अहमियत नहीं’

उन्नाव: कुलदीप सेंगर की बेटी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र-‘पीड़िता-परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें’

SC से झटके पर कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया..’क्या मेरे परिवार के दुखों की अहमियत नहीं’

हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला डाक्टर प्रीति गिरफ्तार, गोंडा से हुआ था मेडिकल छात्र का अपहरण

लखनऊ: घोड़े का पता बताओ-ईनाम 50 हजार पाओ..पढ़ें पूरा मामला