Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा आवास विकास में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

Married woman dies under suspicious circumstances in Banda city, accused of murder

समरनीति न्यूज, बांदा: आज नव वर्ष के पहले दिन शहर की आवास विकास कालोनी में एक दुखद घटना सामने आई। एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताते हैं कि परिजन अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोक दिया। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार, शहर के आवास विकास-B ब्लाक में नेहा बाजपेई (31) पत्नी धर्मेश बाजपेई की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बुधवार सुबह कमरे में उनका शव फांसी पर लटकता मिला।

मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप

चर्चा है कि परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी मायके वाले पहुंच गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिविल लाइन्स चौकी प्रभारी सुभाष कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

बांदा के जाने-माने डाॅक्टर नरेंद्र गुप्ता ने दिए ठंड में शिशुओं की देखभाल के खास हेल्थ टिप्स, जरूर पढ़ें..

मृतका के भतीजे देवेश निवासी मवईजार (हमीरपुर) का कहना है कि नेहा की शादी धर्मेश के साथ लगभग 8 साल पहले हुई थी। दुर्गेश की मौत हो गई थी। दो साल पहले देवर धर्मेश ने उनसे शादी कर ली थी। वह कोई काम नहीं करता था और नशे का आदी भी है। आरोप लगाया कि रात में नशे में पहुंचे पति ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी है।

ये भी पढ़ें: बांदा में खुलेआम रंगदारी की धमकी, पुलिस ने रखा ईनाम 25 हजार