समरनीति न्यूज, लखनऊ: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने वाले अतुल सुभाष सुसाइड केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब उत्तर प्रदेश के आगरा से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड कर ली। सुसाइड से पहले मानव ने एक वीडियो भी बनाया। 6.57 सेकेंड के इस वीडियो में मानव का दर्द खुलकर सामने आया है।
मौत के लिए पत्नी और उसके परिजनों को ठहराया जिम्मेदार
आगरा के रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस मुंबई में मैनेजर थे। उन्होंने अपनी पत्नी और मायके वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सुसाइड कर ली है।
ये भी पढ़ें: प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने अतुल सुभाष के लिए उठाई आवाज, बोलीं-‘यह Video देखने के लिए कलेजा चाहिए’
उनकी शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। इसके बाद वह पत्नी को लेकर मुंबई चले गए। लेकिन आपसी रिश्तों में खटास आ गई। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा का कहना है कि बहू से अक्सर झगड़ा होता था।
पत्नी की धमकियों और झगड़ों से थे परेशान, वीडियो में बताया
बहू अक्सर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। 23 फरवरी को मानव उसे ससुराल छोड़ आया था। इसके बाद भी मायके वालों ने और बहू ने उसे धमकाया था। मानव के पिता ने थाना सदर में तहरीर देते हुए सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की है। उधर, इंस्पेक्टर सदर का कहना है कि मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है।
आंखों में आंसू और गले में फंदा, Video में छलका मानव का दर्द
मानव ने वीडियो में कहा है कि ‘प्लीज मर्दों की सोचो, बेचारे बहुत अकेले हैं…’। इसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आगरा डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा ने मरने से पहले 6.57 मिनट के इस वीडियो में अपना पूरा दर्द बयां किया है। वीडियो में वह गले में फंदा और आंखों में आंसू भरे दिख रहे हैं।
‘प्लीज मर्दों की सुनों, कोई तो मर्दों की सुनो…बेचारे बहुत अकेले’
उन्होंने वीडियो में अपनी पत्नी से मिला दर्द बयां किया है जिसे वह शादी के बाद से लगातार झेलते आ रहे थे। वीडियो में मानव कहते सुने जा रहे हैं कि ‘प्लीज मर्दों की सुनों, कोई तो मर्दों की सुनो…बेचारे बहुत अकेले हैं।’ रोते हुए कह रहे हैं कि कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है, नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सकोगे। वह कह रहे हैं कि ‘मैं अपना बता देता हूं…सबका सेम है, सबका सेम है, इसके बाद वह पत्नी के चरित्र पर भी टिप्पणी करते हैं।
‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी, मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा,
फिर कहते हैं कि ‘मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, लेकिन प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे।’ आगे कहते हैं कि ‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी…मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मैं कल्पना कर रहा हूं, आखिर कैसे मरते हैं। मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने अपनी कलाई पर कटे हुए का निशान भी दिखाया है। मानव यह भी कह रहे हैं कि उनके मां-बाप को बिल्कुल भी टच नहीं करना। कुछ इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा होता है।
ये भी पढ़ें: UP: क्या अतुल सुभाष को मिलेगा न्याय? FIR होते ही घर से रात में भागे ससुराली
ये भी पढ़ें: अय्याश पति से परेशान पत्नी और प्रेमिका, फिर दोनों ने मिलकर किया काम तमाम-गिरफ्तार