समरनीति न्यूज, लखनऊ: केसरिया वस्त्र धारण कर प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा भी की। त्रिवेणी संगम में पीएम मोदी ने रुद्राक्ष की माला पहनकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ गंगा स्नान किया। साथ ही परिक्रमा भी लगाई।
सीएम योगी भी रहे मौजूद
दरअसल, बुधवार सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री मोदी बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से लगभग 11 बजे सीएम योगी के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पर पहुंचे। फिर करीब 11:30 बजे उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। पीएम के महाकुंभ पहुंचने के कारण सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रही।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: भूटान के राजा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी