
समरनीति न्यूज, प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में आग ने सभी को हिलाकर रख दिया। 50 से ज्यादा टेंट जल गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना स्थल का दौरा किया। वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी और उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
बताया जा रहा है कि यह आग मेले क्षेत्र के सेक्टर-19 में सिलेंडर फटने से लगी। हालांकि, स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। आग में लगभग 50 टेंट जलकर पूरी तरह राख हो गए। दमकल की 15-16 गाड़ियों ने मौके पर
पहुंचकर आग पर काबू पाया। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी से बात करते हुए घटना की जानकारी ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस आग में लगभग 18 टेंट जले हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि 25 टेंट आग की चपेट में आए हैं।
ये भी पढ़ें: Big News: प्रयागराज महाकुंभ में आग लगी, कई शिविर जलकर हुए राख
