Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने बेटियों संग आत्मदाह का किया प्रयास

lucknow-woman-along-with-her-twodaughters-attempted-suicide-at-crossroads

समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक महिला ने दो बेटियों के साथ मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया।समय रहते पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया। घटना से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस पीड़ित परिवार को गौतमपल्ली थाने ले गई है। वहां उनके पूछताछ की जा रही है।

लामार्ट चौराहे की घटना

जानकारी के अनुसार, वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास लामार्ट चौराहे पर महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला ने खुद और बेटियों के ऊपर केरोसिन छिड़क लिया। उनकी पहचान प्रतापगढ़ के फतनपुर की रेखा मिश्रा के रूप में हुई है। उन्होंने अपनी बेटियों के साथ खुद पर तेल छिड़क लिया। वहां मौजदू पुलिस कर्मियों ने देखा तो दौड़कर पहुंचे और आग लगाने से रोक लिया।

ये भी पढ़ें: Lucknow: पति को पीठ पर लादकर…मामले में डिप्टी सीएम की सख्ती पर डाॅक्टर समेत 3 पर एक्शन

पूछताछ में पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हताश होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। उधर, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल का कहना है कि प्रतापगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। महिला और उनके परिवार को वहां की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, 41 PCS इधर से उधर..ज्यादातर SDM..पढ़ें पूरी लिस्ट