समरनीति न्यूज, लखनऊ : ‘The साबरमती Report’ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुई। बताते चलें कि अभिनेता विक्रांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं।
फिल्म ने पहले दिन कमाए 1.41 करोड़
इसी सिलसिले में वह सीएम योगी से मिले हैं। बताते चलें कि फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बताते चलें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 2002 में गुजरात के
गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी की दुखद घटना पर बनी है। बताते हैं कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म ने अपने पहले दिन 1.41 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब चर्चा है कि यह फिल्म यूपी में भी टैक्स फ्री हो सकती है।
ये भी पढ़ें : पढ़िए ! यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम, 24 फरवरी से शुरू होंगे Exam और 12 मार्च को खत्म