Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : ED ने बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की जमीन की जब्त, भाई ने कहा-बदले की कार्रवाई

Lucknow : ED seized land worth crores of Babu Singh Kushwaha

समरनीति न्यूज, लखनऊ/बांदा : Babu Singh Kushwaha प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड पर बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने जौनपुर से सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की कानपुर रोड पर स्थित करोड़ों की जमीन को जब्त कर लिया है।कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने स्थित करोड़ों की इस जमीन पर बने निर्माण को भी ईडी ने तुड़वा दिया। ईडी के अधिकारी बड़ी संख्या में फोर्स और बुलडोजर लेकर वहां पहुंचे।

दो दिन पहले लोकसभा में सपा के उप नेता बनाए गए कुशवाहा

बताते हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बताते चलें कि अभी दो दिन पहले ही अखिलेश यादव ने कुशवाहा को लोकसभा में समाजवादी पार्टी संसदीय दल का उप नेता बनाया है। इसे कुशवाहा और पिछड़े वोटों को साधने की कोशिश में देखा जा रहा है।

सांसद कुशवाहा के अधिवक्ता भाई ने इसे बताया बदले की कार्रवाई

उधर, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के अधिवक्ता भाई शिव चरण सिंह कुशवाहा का कहना है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। बीजेपी खीच में यह कार्रवाई कर रही है, क्योंकि बाबू सिंह कुशवाहा के सपा से चुनाव लड़ने से पश्चिमी यूपी से लेकर पूरब तक भाजपा का पिछड़ा वोट बैंक खिसका है। दो दिन पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें (बाबू सिंह कुशवाहा को) लोकसभा में उप नेता बनाया है। इसी सबको लेकर यह बदले की कार्रवाई की गई है। यह ठीक बात नहीं है।

 ये भी पढ़ें : अयोध्या सांसद का करीबी सपा नेता मोईन खान 12 साल की किशोरी से दुष्कर्म में गिरफ्तार