Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं

L&T's dug-up road in Banda remains unrepaired-traffic disrupted-pure drinking water supply halted

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जलजीवन मिशन के तहत पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए L&T ने कई गांवों में सड़कों की दशा बिगाड़ दी है। ऐसा ही हाल कमासिन के गांव बीरा का है। बताते हैं कि बीरा में जल जीवन मिशन के तहत L&T कंपनी द्वारा खोदे गए रास्तों की मरम्मत नहीं हुई। प्राथमिक विद्यालय बीरा भाग दो से बंशूतालाब तक के रास्ते पूरी तरह से खस्ताहाल हैं।

पानी मिला नहीं, चलने का रास्ता भी हुआ खराब

बारिश में आवागमन ठप हो जाता है। बाकी दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल है। लोग आए दिन गिर-गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने पाइपलाइन डालने के लिए रास्ते खोदे थे। महीनों बाद भी इन रास्तों की मरम्मत नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से.. 

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अबतक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हुई है। पाइपलाइन बिछाकर टोंटियां तो लगा दीं, लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई। गांव के लोगों ने ठेकेदार पर मानक विहीन कार्य करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही अधिकारियों से ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से..  

CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से..

बांदा में एनकाउंटर, अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार..लूट का सामान बरामद

UP: चाचा व दो भतीजों की मौत से गांव में पसरा मातम-ट्रैक्टर चालक की लापरवाही कारण

बांदा विधायक ने कहा, युवक मंगल दल खेलकूद के कार्यों के साथ क्रिएटिव वर्क भी करें

UP: एजेंसी के सामने धू-धूकर जली बाइक-इलाके में मची खलबली

बांदा में दर्दनाक घटनाएं: दो मासूमों की मौत से परिवारों में कोहराम