Monday, May 20सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur News : एलएलबी छात्रा छत से कूदी, मां ने इकलौती बेटी की मौत को माना मजाक

LLB student jumps from roof in Kanpur, mother considers only daughter's death in jock

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के चकेरी के हरजेंदर नगर में एक विधि (LLB) छात्रा ने किसी से मोबाइल पर बात करने के बाद छत से छलांग लगा दी। मकान की तीसरी मंजिल से कूदी छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर कानपुर पुलिस मौके पर फोरेंसिक टीम लेकर पहुंची। छात्रा मूलरूप से कन्नौज के तिर्वा के गांव सेगरनपुरवा की रहने वाली थी। उसके पिता सुभाष बाथम टैंपो चालक हैं।

कन्नौज की रहने वाली थी छात्रा

छात्रा का नाम रजनी (24) था जो कि ब्रह्मानंद कालेज से एलएलबी (LLB) द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बताते हैं कि 4 महीने पहले ही रजनी चकेरी के हरजेंदरनगर के रहने वाले अजय गुप्ता के मकान में किराए पर रहने के लिए आई थी। मृतक छात्रा रजनी की मां पिंकी देवी का कहना है कि वह विज्ञान वर्ग की छात्रा थी और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मेधावी रही है। उन्होंने बताया कि वह घर की इकलौती बेटी थी और डाक्टर बनना उसका सपना था। आर्थिक तंगी के कारण वह तैयारी भी नहीं कर पाई।

Google का कमाल, डाक्टरों की खराब हैंडराइटिंग भी पढ़ सकेंगे आप..

ये भी पढ़ें : Breaking : मां ने मासूम बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, हालत गंभीर-खौफनाक वारदात से हड़कंप  

ये भी पढ़ें : Update Lucknow : यूपी में कोविड-19 का अलर्ट, डिप्टी सीएम ने सभी CMO को दिए निर्देश