Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा आयुक्त दिनेश सिंह की क्रास चेकिंग में दो सस्पेंड, कई रडार पर..

Lekhpal and Panchayat secretary suspended for cross checking of Banda commissioner

समरनीति न्यूज, बांदा : आज तिंदवारी ब्लाक के धौसड गांव का औचक निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत की। गांव में लोगों से पूछा कि पंचायत सचिव और लेखपाल घर-घर दस्तक देकर समस्याओं के बारे में पूछ रहे हैं या नहीं। बताते हैं कि मौके पर मौजूद सैंकड़ों लोगों में मात्र 8 से 10 लोगों ने इसमें हामी भरी।

20 मई से चल रहा है अभियान

बाकी ने सिरे से नकार दिया। जबकि इस संबंध एक अभियान 20 मई से चल रहा था। आयुक्त ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए लेखपाल धर्मराज और पंचायत सचिव वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। इसके बाद धौसड़ गांव के बाद मरगहनी गांव का निरीक्षण किया। हालांकि, वहां ग्रामीणों ने लेखपाल और पंचायत सचिव के आने की बात स्वीकारी। साथ ही पंचायत सचिवालय में प्रधान और पंचायत सहायक उपस्थित मिले।

ये भी पढ़ें : भाजपा ने कसी अपने प्रवक्ताओं की लगाम, भड़काऊ बयान देने वाले 38 नेताओं की लिस्ट तैयार..