समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज एक घटना ने सभी को चौंका दिया। एक वकील ने गोमती नदी के पुल गांधी सेतु पर बाइक खड़ी करने के बाद नीचे छलांग लगा दी। रीवर फ्रंट के पास हुई इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। तुरंत ही शव की तलाश शुरू हो गई। हालांकि, परिवार के लोगों का कहना है कि सूचना के बावजूद काफी देर तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
बाइक से हुई पहचान, तलाश जारी
बताया जाता है कि गोमती नदी में आज गोमतीनगर के वास्तुखंड के रहने वाले नासिरमंसूर ने पुल पर पहुंचकर छलांग लगा दी। आसपास के लोगों से सूचना पाकर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि नासिर (32) की अगले महीने शादी तय हो चुकी थी। एसडीआरएफ की दो टीमें उनकी तलाश में जुटी है। अबतक कुछ पता नहीं चला है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ता की तलाश शुरू कराई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीमों को बुलाकर तलाश शुरू कराई गई।
ये भी पढ़ें : कानपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, मिजोरम की 3 युवतियों संग 2 युवक गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान..