
समरनीति न्यूज, डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। इसकी जानकारी खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।
बिहार में मचा राजनीतिक घमासान, सियासी चर्चाएं तेज
ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”
महिला के साथ तेजस्वी की पोस्ट हुई थी Viral
दरअसल, शनिवार शाम तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया (फेसबुक) अकाउंट से एक पोस्ट डाली थी। इसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे थे। पोस्ट के साथ लिखा था कि “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम…..है। दोनों बीते 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं।
बाद में डिलीट हो गई थी पोस्ट, कहा-एकाउंट हेक हुआ
12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहें हैं। पोस्ट में आगे भी बहुत कुछ लिखा था। पोस्ट बहुत ही तेजी से वायरल हुई। हालांकि, बाद में इसे डिलीट कर दिया गया। मगर सियासी गलियारे में इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर हमला भी बोला। कथित गर्लफ्रेंड के साथ पोस्ट वायरल होने के कुछ देर बाद तेज प्रताप ने कहा कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है। ये सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश है।
ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्य राय से मांगा तलाक, अब नहीं रहना साथ-साथ
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले, ED को खत्म कर देना चाहिए, पढ़ें पूरी खबर..
बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली
