
समरनीति न्यूज, उन्नाव: उन्नाव केस के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने गृहमंत्री अमित शाह को दो पेज का पत्र लिखा है। ऐश्वर्या सेंगर ने मांग की है कि उन्नाव केस पीड़िता व उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। ऐश्वर्या सेंगर ने अपने एक्स (X) हैंडल पर इस पत्र को शेयर भी किया है। साथ में पीएम नरेंद्र मोदी और सीआरपीएफ व दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है।
‘पीड़िता ने कुछ कर लिया तो सारा दोष कुलदीप सेंगर पर ही आ जाएगा’
ऐश्वर्य सेंगर के गृहमंत्री को लिखे पत्र का सार यह है कि उन्नाव पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। क्योंकि अगर उसने अब कुछ कर लिया या फिर उसके साथ कुछ हो जाता है तो सारा दोष उनके पिता कुलदीप सेंगर पर ही आ जाएगा। मीडिया दोबारा ऐसा नैरेटिव सेट करेगा कि जैसे उनके पिता ही खलनायक हैं।

‘फिर मीडिया बनाएगी नैरेटिव, न्याय की राह में मुश्किलें और बढ़ जाएंगी’
इससे न्याय मिलने की राह में मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। अमित शाह को लिखे पत्र में ऐश्वर्या सेंगर ने कहा है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री आवास के सामने शिकायतकर्ता महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी ने कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा पर FIR कराई
इसके बाद मीडिया के दबाव में आकर कुलदीप सेंगर को अरेस्ट कर लिया गया। फिर सुनवाई के दौरान शिकायत करने वाली महिला की कार के साथ दुर्घटना हुई।
लिखा-‘प्रकरण में मीडिया नैरेटिव से हमारा मौलिक अधिकार भी छिना’

इस दुर्घटना के लिए भी कुलदीप सिंह सेंगर को जिम्मेदार ठहरा दिया गया। जांच हुई तो पता चला कि यह दुर्घटना थी। उसमें कुलदीप सेंगर की कोई भूमिका नहीं थी। कोर्ट ने उस मामले में मेरे पिता सेंगर को दोषमुक्त कर दिया।
ये भी पढ़ें: यूपी: प्रदेश में 21 IAS अफसरों के तबादले और प्रमोशन-नई तैनाती भी
मगर शिकायत करने वाली महिला और मीडिया आज तक यही कहती हैं कि यह हादसा मेरे पिता ने कराया था। ऐश्वर्या ने आगे लिखा है कि इस प्रकरण के इर्द-गिर्द बने अत्यंत प्रभावशाली मीडिया नैरेटिव ने हमारा मौलिक अधिकार भी छीन लिया है।
यह भी लिखा कि ‘अनुभव ने इस विश्वास को तोड़ा कि सच्चे सबूतों पर विचार होगा’
लिखा है कि अनुभव ने उनके इस विश्वास को पूरी तरह से तोड़ दिया है कि सच को सामने लाने वाले साक्ष्यों पर कभी विचार होगा। यही स्थिति मेरे परिवार के लिए आज भी एक बड़ा ट्रामा बनी है। पत्र अंत में ऐश्वर्या ने प्रार्थना की है कि शिकायतकर्ता व उसके परिवार को पर्याप्त, प्रभावी तथा निरंतर सुरक्षा उपलब्ध दी जाए।
ये भी पढ़ें: SC से झटके पर कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया..’क्या मेरे परिवार के दुखों की अहमियत नहीं’
उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य द्वारा स्पष्ट रूप से सुनिश्चित हो। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका पूर्णतः समाप्त हो सके। इस पत्र में सेंगर की बेटी ने जोर देकर कहा है कि यह पत्र किसी के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं है। यह आशंकित दुर्घटना को रोकने, मानवीय संवेदनशीलता बनाए रखने और भविष्य में एक और गंभीर अन्याय को टालने हेतु एक विनम्र निवेदन मात्र है।
SC से झटके पर कुलदीप सेंगर की प्रतिक्रिया..’क्या मेरे परिवार के दुखों की अहमियत नहीं’
